नैनीताल। अयोध्या में श्री राम मंदिर के अनुष्ठान अवसर पर समूचे जनपद में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया। भवाली पौराणिक देवी मंदिर में अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर, समस्त नगर वासियों ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं राम सतकीर्तन का आयोजन किया।
नगर में मातृशक्ति का हुजूम उमड़कर आया, अपने आराध्य भगवान श्री रामचंद्र जी को तरह तरह के भोग लगाएं गये ।भगवान श्री राम से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज मान रहा नगर के सभी नगरवासी मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या ने भी प्रतिभागी किया। नगर के सभी सनातन धर्म के अनुयायों ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।भगवान श्री राम के नारों से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा।
नैनीताल में भी कई स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। हल्द्वानी में सांसद आवास पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। भीमताल में भी कई स्थानों पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
लालकुआं में अखंड रामायण पाठ किया गया। बिंदुखत्ता के हाट कालिका मंदिर में भी आयोजन हुआ। वन देवी मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई।
इमलीघाट शिव मंदिर में अनुष्ठान किया गया। घोड़ानाला, राजीवनगर, इंद्रानगर में भी शोभा यात्रा निकाली गई। इसके अलावा कई स्थानों पर भगवान श्री राम भक्त सबद कीर्तन में अलमस्त नजर आए।
हर घर झंडा फहराया गया और रात्रि में दीपोत्सव का आयोजन कर जोरदार तरीके से पटाखे फोड़े गए।
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर अनुष्ठान शुरू हुआ तो समूचे जनपद में भी भव्य आयोजन हुआ।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…