नैनीताल
सरकार जहां किसानों की आय दोगुना करने को प्रयासरत है वहीं उत्तराखंड में किसानों की आय चौपट होती जा रही है जिसका कोई हल निकलता नहीं दिखाई देता है, सुबह से ही जंगली जानवरों का इस कदर आतंक हो जाता है कि किसान फसल बचा ही नहीं सकता, बंदर, लंगूर, सुअर, सेई और भी ना जाने कितने तरह के जानवरों ने किसान को बरबाद करके रख दिया है, दूसरे राज्यों के जानवर भी उत्तराखंड में छोड़े जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड का किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है, जंगली जानवरों ने किसान की आय चौपट कर दी है लेकिन कोई इस ओर देखने वाला नहीं है जिससे उत्तराखंड का किसान पलायन को विवश है/
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…