नैनीताल
सरकार जहां किसानों की आय दोगुना करने को प्रयासरत है वहीं उत्तराखंड में किसानों की आय चौपट होती जा रही है जिसका कोई हल निकलता नहीं दिखाई देता है, सुबह से ही जंगली जानवरों का इस कदर आतंक हो जाता है कि किसान फसल बचा ही नहीं सकता, बंदर, लंगूर, सुअर, सेई और भी ना जाने कितने तरह के जानवरों ने किसान को बरबाद करके रख दिया है, दूसरे राज्यों के जानवर भी उत्तराखंड में छोड़े जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड का किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है, जंगली जानवरों ने किसान की आय चौपट कर दी है लेकिन कोई इस ओर देखने वाला नहीं है जिससे उत्तराखंड का किसान पलायन को विवश है/
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…