नई दिल्ली
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनल के संपादकों को सख्त हिदायत दी है कि वह सनसनीखेज खबर जैसे हिंसा की कवरेज करने के दौरान असंसदीय व भड़काऊ बयान से बचने का प्रयास करें, मंत्रालय ने कहा टेलीविजन नेटवर्क कानून 1995 के प्रविधानों का उल्लंघन करने वाली किसी भी सामग्री के प्रसारण को तत्काल रोकें अन्यथा मंत्रालय उचित कार्यवाही करेगा, सरकार के अनुसार पूरी तरह से अनुमान पर आधारित खबर भ्रम फैलाने व दर्शकों को भ्रमित करने व उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान करने वाली होती हैं, मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी परिचर्चा से भी परहेज किया जाय जिसमें असंसदीय भाषा का प्रयोग होता है और समाज में नकारात्मक मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है, मंत्रालय के अनुसार उकसाने वाले समाचारों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है इसलिए सभी टीवी चैनल नियमों का सख्ती से पालन करेंगे /
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…