नई दिल्ली

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनल के संपादकों को सख्त हिदायत दी है कि वह सनसनीखेज खबर जैसे हिंसा की कवरेज करने के दौरान असंसदीय व भड़काऊ बयान से बचने का प्रयास करें, मंत्रालय ने कहा टेलीविजन नेटवर्क कानून 1995 के प्रविधानों का उल्लंघन करने वाली किसी भी सामग्री के प्रसारण को तत्काल रोकें अन्यथा मंत्रालय उचित कार्यवाही करेगा, सरकार के अनुसार पूरी तरह से अनुमान पर आधारित खबर भ्रम फैलाने व दर्शकों को भ्रमित करने व उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान करने वाली होती हैं, मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी परिचर्चा से भी परहेज किया जाय जिसमें असंसदीय भाषा का प्रयोग होता है और समाज में नकारात्मक मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है, मंत्रालय के अनुसार उकसाने वाले समाचारों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है इसलिए सभी टीवी चैनल नियमों का सख्ती से पालन करेंगे /





More Stories
*हिंदी ब्रेकिंग न्यूज*आसमान देख डर रहे किसान! पढ़ें खेती किसानी…
*हिंदी ब्रेकिंग न्यूज* अवैध पार्किंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा! पढ़ें किसके नेतृत्व में चला अभियान…
*ब्रेकिंग न्यूज* स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन आथोरिटी की डीएम वंदना ने ली समीक्षा बैठक! पढ़ें क्या है खबर…