मीडिया सेल देहरादून
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 02 स्कूटी तथा 01 मोटर साइकिल बरामद।
कोतवाली पटेलनगर
घटना संख्या – 01 दिनांक: 27-10-23 को वादी श्री वंश निवासी 16-ई गुरुरोड कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा ऑनलाईन ई-एफआईआर बाबत अपनी स्कूटी सं0: यू0के0-07-बीयू-8377 को चमन विहार से चोरी करने के सम्बन्ध में दर्ज कराई गयी।
घटना संख्या – 02 दिनांक 02/01/2024 को श्री राम सुमरन यादव पुत्र श्री राम अवतार यादव निवासी 103 चमनपुरी माजरा पटेलनगर दे0दून द्वारा ऑनलाईन ई-एफआईआर बाबत अपनी स्कूटी मैस्ट्रो न0 यू0के0-07-डीएल-1081 को घर के बाहर गली से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दर्ज कराई गयी।
घटना संख्या: 03 श्री सय्यूर पुत्र गय्यूर निवासी माजरा मस्जिद वाली गली पटेलनगर दे0दून द्वारा अपनी मो0सा0 सं0- यू0पी0-11- एएक्स-4008 स्पलेण्डर दिनांक: 27-01-24 को माजरा मस्जिद वाली गली में दुकान के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दाखिल की गई।
उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये। वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित कर कडे निर्देश निर्गत किये गये।
निर्गत निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए गठित टीमों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। इसके अतिरिक्त मैनुअल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी- पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का सत्यापन करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया। उक्त क्रम में थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 02-02-2024 को मुखबिर खास की सूचना पर चन्द्रबनी आर्मी ग्राउण्ड के पास से अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 भोपाल सिंह निवासी गाँव सुरजन नगर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 23 वर्ष को चोरी की 01 मोटर साईकिल सं0- यू0पी0-11- एएक्स-4008 स्पलेण्डर काला रंग के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अन्य स्थानों से 02 अन्य स्कूटियां चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर निरंजनपुर मे एक स्थान पर झाडियो के बीच से उक्त दोनो चोरी की स्कूटियों को बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 भोपाल सिंह निवासी गाँव सुरजन नगर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 23 वर्ष।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:
1- यू0के0-07-बीयू-8377 स्कूटी एक्टिवा सफेद रंग
2- यू0के0-07-डीएल-1081 स्कूटी मैस्ट्रो नीला रंग
3- यू0पी0-11-एएक्स-4008 मो0सा0 स्पलेण्डर काला रंग
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 विजय प्रताप राही कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून
2- अ0उ0नि0 डालेन्द्र सिंह
3- कानि0 589 हितेश कुमार
4- कानि0 994 सुधीर नौटिलयाल
5- कानि0 1690 अमोल राठी
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…