Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

रुडकी: मर्डर मिस्ट्री का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा…

खबर शेयर करें -

रूडकी

रुड़की पुलिस ने जोगिंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए जोगिन्दर के पुत्र समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है हत्या की साजिश बेटे द्वारा रची गई थी और अपने दोस्तों से वारदात को अंजाम दिलवाया गया पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का पिस्टल एक फोन भी बरामद किया गया है घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 27 दिसंबर की रात पनियाला रोड पर पेट्रोल पंप के स्वामी जोगिंदर चौधरी की कुछ यूवकों ने उनके कार्यालय में ही तबातोड गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी थी मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था मामले में अलग-अलग टीम में गठित की गई थी जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस और मुखबिर आदि की आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशे का आदी था और आपराधिक किस्म के युवाओं से के साथ उसके संबंध थे पता लगा कि एक अपराधी प्रिंस खटाना जो कि नोएडा का निवासी है उसकी अनुराग से दोस्ती थी वह 27 दिसंबर को रुड़की आया था इसके बाद पुलिस ने प्रिंस खटाना को गिरफ्तार किया प्रिंस खटाना ने पूछताछ में बताया कि उसने अनुराग के कहने पर जोगिंदर की हत्या की है प्रिंस की निशानदेही पर तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपियों मैं प्रिंस सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर अनुराग पुत्र स्वर्गीय स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्ण नगर पनियाला रुड़की रोड अंशुल कुमार निवासी लक्सर आशिक गुर्जर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र निवासी भराना थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर प्रशांत खटाना उर्फ काला पुत्र बीरसेन निवासी भराना थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर प्रशांत यादव उर्फ टिंकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थान जिला बुलंदशहर वही सफलता पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा ₹15000 व एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹10000 का नगद इनाम की घोषणा की गई है पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्नन किशोर सिंह अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला क्षेत्राधिकार रुड़की पल्लवी त्यागी कोतवाली गंग नहर से प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ,उप निरीक्षक प्रवीन बिष्ट, उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल उप निरीक्षक विपिन कुमार निरीक्षक रंजीत तोमर, कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, वसीम आदि मौजूद रहे….

यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...
Ad
Ad
Ad
Ad