देहरादून। विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ।
सत्र के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश। डयूटी के दौरान लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई।
विधानसभा सत्र ब्रीफिंग*दिनांक 05/02/24 से शुरू हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज दिनांक 04/02/24 को अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुये एसएसपी देहरादून द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर ड्यूटी के सम्बन्ध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें।
ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें।
विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चैकिंग कर लें, किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की ज्वलनशील/संदिग्ध वस्तु अन्दर ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों/पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए।
इसके अतिरिक्त विधान सभा के बाहर रुट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण इस बात को सुनिश्चित करें कि विधान सभा के बाहर विधानसभा तिराहे से डिफेंस कालोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो।
बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण किसी जूलूस/धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुचने पायें।
ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधिनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामन्जस्य स्थापित कर उन्हे ड्यूटी के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करना सुनिश्चित करे।
ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजर अन्दाज नहीं किया जायेगा।
ब्रीफिंग के पश्चात ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवायी गयी तथा रिहर्सल के दौरान समस्त पुलिस बल को ड्यूटी प्वांइटो पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वांइट के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग में अजय सिंह, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून), सर्वेश कुमार ( पुलिस अधीक्षक यातायात), प्रमोद कुमार (पुलिस अधीक्षक नगर ), लोकजीत सिंह (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व ड्यूटी हेतु नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विधानसभा सत्र हेतु नियुक्त किए गए पुलिस बल का पदवार विवरण निम्नवत है।
*अपर पुलिस अधीक्षक – 05पुलिस उपाधीक्षक – 12प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी – 21उपनिरीक्षक – 44 महिला उपनिरीक्षक – 07अपर उपनिरीक्षक – 71मुख्य आरक्षी – 88आरक्षी – 208महिला आरक्षी- 60मुख्य आरक्षी ( प्र0) – 109पीएसी – 02 कंपनी 02 सेक्शनक्यू0आर0टी0 – 02 टीम सशस्त्र पुलिस गार्द- 06
More Stories
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…