
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा चलाए जा रहे नशे को खत्म करने के अभियान के क्रम में व उनके निर्देश में तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं पुलिस उपाधीक्षक लालकुआं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं के निर्देशन में चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता गौरव जोशी द्वारा एक टीम बनाई गई।
जिसमें टीम द्वारा दो शराब तस्कर 1 मोहन सिंह पुत्र दान सिंह निवासी रावत नगर द्वितीय बिंदुखत्ता लाल कुआं को 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया 2 एक और शराब तस्कर भीम सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्र सिंह निवासी रावत नगर द्वितीय बिंदुखत्ता को 50 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया कच्ची शराब की रोकथाम आगे भी निरंतर जारी रहेगी
गिरफ्तारी टीम में टीम इंचार्ज :: उप निरीक्षक :: गौरव जोशी
कांस्टेबल तरुण मेहता
कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
कांस्टेबल दयाल नाथ
कांस्टेबल अशोक कुमार मौजूद थे
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)