


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा कार्यवाही में प्रतिभाग करने से पहले दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात की और सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपेक्षा की।
इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही विधिवत रूप से प्रारंभ हुई। जिसमें बजट सहित कई नवीन विषय आदि पर चर्चा होगी व उत्तराखंड राज्य देश का अग्रणीय राज्य बने इसके लिए समूचे तंत्र पर जिम्मेदारी पर विचार सहित कई मामले शामिल होंगे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)