
देहरादून। भारत में आजादी के बाद से ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की मांग उठने लगी थी! जिसे देश के पहले गौरवशाली राज्य उत्तराखंड ने अपनी विधानसभा में इसे पेश कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके लिए सीएम पुष्कर धामी बधाई के पात्र हैं!
यह बात आज यहां भाजपा नेता पूर्व सहायक अभियन्ता सीएस पाण्डेय ने एक कार्यक्रम के दौरान कही! वह कहते हैं सीएम पुष्कर धामी ने जो देश में संदेश दिया है उससे उनको सदा यह देश याद रखेगा कि किस राज्य के सीएम ने समान नागरिकता कानून को लागू किया!
इसके अलावा आज कई स्थानों पर भाजपा नेताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी का प्रदर्शन किया और पीएम नरेंद्र मोदी, पुष्कर धामी जिंदाबाद जैसे कई नारे लगाकर सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई दी है।


















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)