Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना मोदी सरकार का वादा! पढ़ें रामनगर की अपडेट…

खबर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर के जस्सा गांज ग्रीनविच नामक रिसोर्ट में आशा नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा के निर्देशानुसार और अलका जीना की अध्यक्षता में लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन हुआ।

अलका जीना ने आशा नौटियाल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान...

भावना मेहरा ने पांच प्राणों के विषय में बताया, मोहनी पोखरिया ने समूह की प्रशंसा करते हुए समूह को ड्रोन उपलब्ध कराने पर चर्चा की, मुख्य अतिथि आशा नौटियाल ने मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा विश्व में आज मोदी जी को एक ताकतवर नेता के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा मोदी जी का लक्ष्य है कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनना। उन्होंने रक्षाबंधन को सशक्त महिला दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बिंदुखत्ता को राजस्व गाँव घोषित किए जाने का प्रस्ताव जिला स्तर पर स्वीकृत होने के बाद पत्रावली वन संरक्षण अधिनियम 1980 के दायरे में लाकर जान बूझकर लंबित रखी जा रही है! पढ़ें कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने क्या कहा...

मंच का संचालन पूनम जोशी, प्रगति जैन ,निधि मेहरा, आशा रावत ने संयुक्त रूप से किया।


इस कार्यक्रम में मोहनी पोखरिया , भावना मेहरा, बेला तोलिया , रूचि गिरी कल्पना बोरा, विजयलक्ष्मी चौहान , सहित महिला मोर्चा नैनीताल के जिला , मंडल, समूह की उपस्थिति में विधायक दीवान सिंह बिष्ट रामनगर,राकेश नैनवाल , ने महिला सशक्तिकरण में धामी सरकार के सहयोग से राज्य में हो रहे कार्यक्रम से राष्ट्र निर्माण में मोदी जी के कुशल नेतृत्व को मजबूत करने प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad