महिला के घरवालों द्वारा दून पहुचंकर महिला को वापस ले जाने में असमर्थता बताने पर थाना सहसपुर से पुलिस कर्मियों द्वारा खुद अपने खर्चे से पौडी स्थित महिला के गांव जाकर किया उसके परिजनों के सुपुर्द।
*दून पुलिस द्वारा की गई सहायता के लिये महिला के परिजनों एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया।*
थाना सहसपुर
दिनांक: 09-02-24 को चौकी सभावाला क्षेत्रांतर्गत गश्त कर रही पुलिस टीम को एक महिला जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी तथा ठीक से कुछ भी नहीं बता पा रही थी, घूमते हुए मिली। महिला को सुुरक्षा की दृष्टि से चैकी पर लाकर महिला पुलिसकर्मी द्वारा उनसे प्रेम पूर्वक बात की तो पता चला कि महिला काफी समय से भूखी प्यासी घूम रही थी। महिला को पुलिस कर्मियों द्वारा भोजन कराया गया तथा महिला कर्मी द्वारा पुन: महिला को विश्वास में लेते हुए उनसे प्रेम पूर्वक पूछा गया तो उनके द्वारा अपना ग्राम सापला श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल बताया गया। जहां के ग्राम प्रधान के मोबाइल नम्बर की जानकारी कर उनसे वार्ता कर उन्हें महिला की फोटो दिखाई गयी तो ग्राम प्रधान द्वारा उस महिला को अपने ही गांव की होना बताया गया, परिजनों के विषय में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला के घर पर उनकी वृद्ध माताजी ही रहती हैं, उनके अतिरिक्त महिला को कोई और परिवारजन नहीं है। महिला की वृद्ध माताजी से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके पुत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा वो स्वंय भी अत्यधिक वृद्ध होने के कारण देहरादून अपनी पुत्री को लेने आने के लिये समर्थ नही है। जिस पर थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उक्त महिला को स्वंय अपने व्यय पर उनके ग्राम सापला, श्रीनगर पौडी गढवाल तक ले जाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। देहरादून पुलिस द्वारा इस प्रकार एक अन्जान महिला की सहायता हेतु श्रीनगर तक पहुंचाने हेतु किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए दून पुलिस की धन्यवाद दिया गया। पुलिस टीम:
हे0कां0 नवीन म0कां0 355 बीना तोमर
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…