Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने धरदबोचा

खबर शेयर करें -

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पूर्व में डोईवाला क्षेत्र में भी अपने साथियों के साथ मिलकर दे चुका है चोरी की घटना को अंजाम

चोरी की उक्त घटना में अभियुक्त के अन्य साथी हुए थे गिरफ्तार, अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार।

*थाना रानीपोखरी*

दिनांक 18-11-2023 थाना रानीपोखरी पर वादी दीपक प्रकाश निवासी दांडी ने दिनांक 17-11-2023 को उनके घर पर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने के सम्बन्ध में थाना रानीपोखरी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 58/23 धारा 380, 457 भादवी* पंजीकृत किया गया, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना में सलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, उक्त घटना में शामिल एक अभियुक्त घटना के समय से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। निर्गत निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, साथ ही अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों मुखबिर की सूचना पर नेपाली फार्म थाना रायवाला के पास से चोरी की गई पीली धातु की चेन व आलानकब (चोरी में प्रयुक्त) तथा 1050 रुपए के साथ अभियुक्त शाहरूख को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया मेरे द्वारा थाना डोईवाला क्षेत्र में भी एक चोरी की गई है, जिस संबंध में थाना डोईवाला से उक्त अभियुक्त के बारे में पता करने पर उक्त अभियुक्त शाहरुख के विरुद्ध थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0 312/23 धारा 380,457,411,34 भादवी* पंजीकृत है । जिसके और साथी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं तथा शाहरूख उक्त अभियोग में वांछित चल रहा है अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना डोईवाला को सूचित किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया ।*विवरण पूछताछ*: पूछताछ में अभियुक्त शाहरुख पुत्र जोगिंदर नाथ निवासी सपेरा बस्ती में बताया कि वह और उसके साथियों द्वारा थाना डोईवाला में भी दिसंबर में एक चोरी की गई है इसके संबंध में थाना डोईवाला पर *मुकदमा अपराध संख्या 312/2023 धारा 380,457,34 भादवी* में अभियोग पंजीकृत है । *विवरण अभियुक्त*अभियुक्त शाहरुख पुत्र जोगेंद्र नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला उम्र 24 वर्ष । हाल घोसीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी*विवरण बरामदगी*1- एक मंगल सूत्र पीली धातु का (थाना रानीपोखरी पर दर्ज अभियोग से संबंधित)2- 1050 रुपए नगद (थाना डोईवाला पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित)। *पुलिस टीम*01- उ0नि0 रघुवीर कपरवान01- हे0का0 215 देवेंद्र नेगी 02- हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव03- का0 1099 दिनेश धर्मेंद्र04- का0 विजय राणा

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...
Ad
Ad
Ad
Ad