बसन्त विहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अभियुक्त है शातिर आदतन अपराधी, जिस पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई अभियोग।
सभी अभियुक्तों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत।
अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी रूप से चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 03 अभियुक्तों को 03 अवैध खुखरियों के साथ अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। *01: थाना नेहरू कालोनी:* *02 अवैध खुखरियों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार**विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*01ः अभियुक्त संदीप रतूड़ी पुत्र स्वर्गिय मदन रतूड़ी निवासी रामनगर पुलिया दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून दे0दून उम्र-25 वर्ष को रेलवे कालोनी दीपनगर से, अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0रू 57/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत । 02: लखन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खत्री मौहल्ला निकट जनता बेकरी थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष को हरिद्वार रोड फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटारी के पास से, अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0रू 58/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत ।*02: थाना बसन्त विहार:* *01 संदिग्ध/अभ्यस्त चोर अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार* चैकिंग के दौरान चीता कर्मगणों द्वारा थाना क्षेत्र स्थित बुलबुल चौक परवल रोड में एक संदिग्ध व्यक्ति को संदिग्धता पाए जाने पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध खुखरी बरामद हुई । अभियुक्त के विरूद्ध धारा 25/4 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त एक आदतन शातिर अपराधी है। जिस पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है। *विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: राजेश सैनी पुत्र शंकर सैनी निवासी कबड्डी बस्ती थाना पटेल नगर देहरादून मूल पता ग्राम मानताबपुर थाना बिशनपुर दरभंगा बिहार उम्र 23 वर्ष*बरामदगी*: अवैध खुखरी = 01*अपराधिक इतिहास*(1) मुकदमा अपराध संख्या 34/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट (2) मुकदमा अपराध संख्या 4/18 धारा 380/ 411 आईपीसी(3) मुकदमा अपराध संख्या 129/18 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…