कोतवाली पटेलनगर:
देहरादून
दिनांक 15-02-24 की सांय चौकी आईएसबीटी के पास पुलिस टीम को एक बालक परेशान अवस्था में अकेले भटकता हुआ दिखाई दिया, शंका होने पर बालक को अपने पास बुलाकर उसे विश्वास में लेते हुए प्रेमपूर्वक पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी उम्र 15 वर्ष है तथा वह ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है। वह बिना अपने घरवालों को बताये देहरादून की बस में बैठकर यहां आ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बच्चे को चौकी आईएसबीटी लाया गया तथा उससे उसके परिजनों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे सम्पर्क कर उन्हें बच्चे के सकुशल होने की सूचना दी। आज दिनांक 16-02-24 को उक्त बालक के पिता चौकी आईएसबीटी में आये तथा बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। जिस पर उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की तारीफ करते हुए दून पुलिस का कोटी-कोटी धन्यवाद दिया गया।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…