



भीमताल। नौनिहाल ही इस देश का भविष्य है ये बात मुख्य अतिथि बतौर ब्लॉक प्रमुख ने कही। यहां ग्लोबल एकेडेमी अलचौना चाँफी का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट , प्रबंधक लोकेश तिवारी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार , द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके पश्चात स्वागत गीत के साथ अतिथी गणों का स्वागत किया गया व छोटे छोटे विद्यार्थियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिसमें सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक व संदेश सहित अनेक कार्यक्रम समलित रहे। ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय में आने वाले मार्ग के लिए 6 लाख़ की घोषणा की व शीघ्र ही मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।
जिनकी सभी लोगों ने सराहना की। प्रमुख ने सभी अभिभावकों से बच्चो पर अनावश्यक पढ़ाई का बोझ ना डालने की की बात कही।
बच्चो को शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में कार्य करने की अपील की । अतिथियों ने सभी अभिभावकों से बच्चो को नशे से दूर रखने की अपील की उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पूरन भट्ट, हेमा आर्य,नितेश बिष्ट, अनिता आर्य, शरद पांडे, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश पांडे, कमल कुल्याल धीरेंद्र जीना,दुर्गा दत्त, तथा शिक्षक सुनीता तिवारी, योगेंद्र कुमार, राजू फुलारा, पूनम, नेहा, कल्पना, तनुजा, काजल तथा अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…