1- कोतवाली ऋषिकेश*
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* केविजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अवैध चरस की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। *नाम पता अभियुक्त*-1-निशांत राठौर पुत्र नरेश राठौर निवासी नरेश विहार कॉलोनी थाना सरसावा देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नाथीराम रोड, जयराम आश्रम के पास, ऋषिकेश, देहरादून*बरामदगी*1- कुल 165 ग्राम अवैध चरस 2- एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BU4025*पुलिस टीम*1-उप निरीक्षक नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश2-कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर3-कांस्टेबल कुलदीप *2- थाना सहसपुर**08.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार* आज दिनांक 20/02/2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सहारनपुर रोड तिमली दरगाह के पास से एक अभियुक्त शादाब उर्फ सादा को 08.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।*नाम पता अभियुक्त :-*1- शादाब उर्फ सादा पुत्र सलील निवासी मोहल्ला निचलडा कस्बा मिर्जापुर, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष *बरामदगी :-*1- 08.41 ग्राम अवैध स्मैक।2-वाहन संख्या – UK07AZ 4776 maruti swift vdi *पुलिस टीम :-*1- नि0 मुकेश त्यागी प्रभारी थाना सहसपुर2-उ0नि0 सतेन्द्र भाटी चौकी प्रभारी धर्मावाला3- कानि01393 तेजवीर सिंह चौकी धर्मावाला4-कानि0 1747 मन्दीप गिरी चौकी धर्मावाला
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…