Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*संवाद कर आवाम के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना होगा* अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने किया बनभूलपुरा क्षेत्र के धर्मगुरूओं जनप्रतिनिधियां एवं आम जनता से जन संवाद* पढ़ें क्या कहा उन्होंने…

खबर शेयर करें -

काठगोदाम/हल्द्वानी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात के दौरान कहा कि यह गंगा-जमुना तहजीब का इलाका है। इस इलाके में अमन और शान्ति कायम करने में क्षेत्रीय आवाम से अपील की।

सर्किट हाउस काठगोदाम में बनभूलपुरा क्षेत्र के धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियां एवं आमजनता से सुझाव लिये और कहा कि इस क्षेत्र में अमन बहाल रहे, आपसी भाईचारा हो, सुख से रहे,ं सुरक्षित रहें।

अल्पसंख्यक आयोग ने सभी के साथ विचार विमर्श किया और सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस द्वारा सभी का सहयोग किया जा रहा है और किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची...और देखें प्रेस नोट ...

बैठक में स्थानीय लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की साथ ही जो लोग इस घटना के अपराधी है उन्हें सजा अवश्य दिलाई जाए। लोगों ने कहा कि यह सामप्रदायिक घटना नही हैं जो लोग इस कुकृत्य में शामिल है उन्हें सजा अवश्य मिले।

कुछ लोगां ने कहा कि असामाजिक तत्वों का विरोध होना चाहिए जिन्होंने हल्द्वानी शहर की फ़िजा को नापाक किया है, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। लोगों ने सुझाव दिया की किसी भी निर्दोष को प्रताड़ित न किया जाए । कुछ लोगों ने क्षेत्र में प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत अभियान की भी सराहना की ।

अध्यक्ष लालपुरा ने कहा इस प्रकार की दुर्घटना की पुनर्रावृत्ति न हो इसके लिए संगठनों, बुद्विजीवी लोगों से संवाद कर आवाम के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना होगा एवं शहर की शान्ति को उसी पटरी पर लाना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सभी की बातों का संज्ञान लेकर शीघ्र ही कार्यवाही पर अमल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

देश मे सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है इसलिए कोई अल्पसंख्यक यह न समझे कि उनका विकास नहीं हो रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं।

बैठक में जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एपी बाजपेयी, एएसपी हरबंश सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के साथ ही उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, डा0 जेड ए वारसी, महबूब अली, इसरार, कैलाश जोशी, फिरदोरा, इस्लाम हुसैन, बासित खान, राजा कमाल, जहीर अंसारी, रउफ, मो0 अंसारी के साथ ही धर्मगुरू एवं जनप्रतिनिधि एवं जनता ने उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad