



हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित के कुशल निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया।
*स्वीप नैनीताल के जिला कोर कमेटी के गौरीशंकर काण्डपाल* के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ने एवं अपने सारी गतिविधियों के फोटोग्राफ को भारत निर्वाचन आयोग के साथ सोशल मीडिया पर टैग जरुर करने का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में काजल आर्या ,अजर हलीम, रितु बोरा, कविता बिष्ट ,प्रियंका कांडपाल ,गीता पांडे स्नेहा ,अंजलि नीतिका पांडे ,अंजना राय, हर्षिता उप्रेती, सलोनी बोरा ,बबीता सक्सेना ,नैना चौहान, खुशी शर्मा, गुंजन, रंजीत मिश्रा, इंदिरा दिव्यदर्शनी, प्राची गिरी ,रीतिका आर्या ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ,डॉक्टर बीना जोशी, डॉक्टर नेहा सिंह ,डॉक्टर रश्मि पन्त ,डॉ फकीर नेगी ,डॉक्टर मंजरी ,डॉ रूचि रजवार, डॉ रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे ।
प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु नागरिकों को जागरूक करना है ताकि सही सरकार निर्वाचित हो सके।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…