हल्द्वानी। आज यहां नगर निगम कार्यालय में सहायक नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने पत्रकारों से मुलाकात की और उनसे परिचय लिया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने कहा पत्रकार चुनाव में पेड़ न्यूज का ध्यान रखें और चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करेंगे!
उन्होंने कहा चुनाव में जो भी पेड़ न्यूज होगी उसका दो स्आतर पर आंकलन किया जाएगा फिर बिल संबंधित प्रत्याशी के नाम जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने कहा सिर्फ प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को ही पास मिलेगा।
उन्होंने कहा पोर्टल चलाने वालों को चुनाव की कवरेज के लिए पास नहीं दिया जाएगा। हर पेपर से एक प्रतिनिधि को पास दिया जाएगा।
उन्होंने कहा लोकल स्तर पर पास जारी नहीं किए जायेंगे जो भी पास बनेगा देहरादून से जारी होगा इसके लिए जल्द सूचना जारी की जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर सभी पत्रकार, संपादक, पोर्टल संचालक मौजूद रहे।
इसी क्रम में आज आदर्श आचार संहिता के अनुपालनार्थ सहायक नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में एमसीसी की समीक्षा बैठक नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
बैठक में विशाल मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी नगर पालिका ईओ को लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के तत्काल उपरांत प्रथम 24 घंटे में सरकारी परिसंपत्तियों से फिर अगले 24 घंटे में निजी परिसंपत्तियों से प्रचार-प्रचार के माध्यम जैसे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पंपलेट सहित अन्य प्रचार-प्रसार सामग्रियों को हटाने/कवर करने (रंग पोतने) आदि का कार्य किया जाना आवश्यक।
सहायक नोडल अधिकारी एमसीसी ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन- 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने और चुनाव में उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए नित नए नए प्रयास करने के लिए कहा।
समीक्षा के दौरान विशाल मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि अभी से सरकारी कार्यालयों में होने वाले पत्राचारों में प्रयुक्त डाक लिफाफे पर *चुनाव का पर्व देश का गर्व और लोकतंत्र का सम्मान करें शत प्रतिशत मतदान करें* थीम मुद्रित कर प्रेषित करने की अपील की जिसके माध्यम से लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और जागरूकता प्रचार-प्रचार अभियान में सहयोग मिलेगा। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सहित जनपद के समस्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…