Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

मैराथन दौड में पुलिस, युवा कल्याण, होमगार्ड, स्कूली बच्चों एवं महिला कार्मिकों ने प्रतिभाग किया! पढ़ें मतदान के लिए जागरूकता अभियान की अपडेट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार से राष्ट्रीय शक्ति मैराथन दौड का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड में पुलिस, युवा कल्याण, होमगार्ड, स्कूली बच्चों एवं महिला कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। चुनाव मेंं महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए मैराथन दौड का आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट ...

महिला मैराथन दौड खेडा चौराहा गौलापार से प्रारम्भ होकर अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में सम्पन्न हुई। मैराथन दौड का शुभारम्भ सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्धि ने हरी झंडी दिखाकर किया।

मैराथन दौड में प्रतिभागियों एवं जनता को लोकतंत्र मतदान की भागीदारी करने व वोटरों को कर्तव्य और जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। कार्यक्रम में सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

मैराथन दौड़ में प्रथम, ललिता परगांई, द्वितीय बीना नेगी तथा तृतीय स्थान पर चन्द्रकला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम 10 स्थानों पर आने वाली प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल...

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा, कल्पना बोरा, अलका जीना, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, आरती बिष्ट, मंजू बिष्ट, हेमा, अंजली काण्डपाल, नीमा बोरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी केएन काण्डपाल, स्वीप के प्रदीप उपाध्याय के साथ ही महिलायें स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad