Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

मलिक बगीचा में स्वीप टीम की दस्तक! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…

खबर शेयर करें -

स्वीप टीम का तथाकथित मलिक का बगीचा नाम से जाने जाने वाले क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप टीम हल्द्वानी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के तथा कथित मलिक का बगीचा,गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती और नई बस्ती शिवगोपाल मंदिर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ सुरेश भट्ट और मोनिका चौधरी ने मतदाताओं से आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक की भागीदारी मतदान से ही होती है।

अतः हर मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मतदाताओं ने शपथ ली कि वे लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट...

स्वीप टीम ने मतदाता पहचान पत्र बनाने, नाम हटाने एवं संशोधन की जानकारी भी दी। इस अवसर पर महबूबा आलम, नईम, नियाज बानो, मंसूर अली सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad