
नैनीताल। उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन पर जिले में संचालित नशा मुक्ति आंदोलन सप्ताह के अंतर्गत विशेष जागरूकता मशाल रैली उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार राज्य में दिनांक 11.03.22024से दिनांक 18.03.2024तक संचालित नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह के दृष्टिगत जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के नेतृत्व में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा आयोजित विशेष जागरूकता मशाल रैली।
उपरोक्त रैली का आयोजन जीला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवम नैंसी नर्सिंग कॉलेज ज्योलिकोट नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आज के समय में देश भर में बढ़ते नशे के मामले चिंता एवं चिंतन का विषय हैं। हमारे देश की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है,जो की भविष्य में उत्पन्न होने वाले संकट की ओर दस्तक देती है।
न्यायालय की और से नशे के विरुद्ध संचालित मुहिम में मशाल रैली द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के और आम जन मानस को जागरूक किए जाने का एक प्रयास किया गया है।
नैंसी कॉलेज के छात्रों द्वारा रैली के दौरान नशा मुक्ति नारे एवं नाटक प्रस्तुति के माध्यम से नैनीताल की जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
रैली में जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार, न्यायाधीशगण प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राहुल गर्ग, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती विजय लक्ष्मी विहान,न्यायाधीश परिवार न्यायालय रमेश सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि शुक्ला, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,नैनीताल श्रीमती ज्योत्सना,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ,रामनगर राजीव धवन, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) पुनीत कुमार,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल,श्रीमती बीनू गुलयानी, प्रथम अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्रीमती रुचिका ,द्वितीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कु आयशा,प्रशिक्षु न्यायाधीश नवीन राणा, संजय कुमार, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोहन तिवारी, पी एल वी श्रीमती उमा भंडारी, कु ऋतु आर्य, कु अंबिका, यशवंत कुमार, एवं पंकज कुमार हीरा सिंह , मनोज बलसुनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उपस्थित थे ।
















More Stories
Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…