हल्द्वानी। आदर्श आचार सहित लगते ही नैनीताल से 24 घंटे के अंदर 856 पोस्टर-बैनर-वॉल पेंटिंग हटाई। अपर जिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी,आर्दश आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद 24 घण्टे के अन्दर शासकीय कार्यालय भवन, परिसर, जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित है।
सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने के अन्दर विभिन्न जन सम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाये जाने की कार्यवाही की गई है।
जिसमें नैनीताल- यू एस नगर में संसदीय क्षेत्र में कुल 479 सरकारी भवन,परिसरों से 856 पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग, कटआउट हटाए गए। बताया गया है कुछ भी प्रचार सामग्री सार्वजनिक तौर पर प्रतिबंधित है।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…