हल्द्वानी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 57 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 66 वीडियो चौकसी दल (वीएसटी), 12 वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) व 18 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) हुई सक्रिय- जानकारी देते उपजिला निर्वाचन अधिकारी ::
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जनपद में विधानसभा वार टीमें सक्रिय हो गई है।
उन्होंने सभी टीमों को लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर अवैध धन, शराब व अन्य मादक पदार्थ सहित ऐसी सभी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री इत्यादि के परिवहन की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्हांने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करें और समस्त कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी अवश्य कराई जाए।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…