लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में राजपुर पुलिस व FST टीम को मिली कामयाबी
बरामद धनराशि की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर टीम द्वारा उक्त धनराशि की गई जब्त
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के सख्ती के साथ अनुपालन में दिनांक 18 /3 /24 को FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड निकट बॉडीगार्ड में सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से ₹700000 नगद बरामद हुए। वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब देने में कासिर रहे। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त धनराशि की फर्द बनाई गई तथा उक्त धनराशि थाना राजपुर पुलिस के सपूर्त की गई।
नाम पता वाहन चालक*प्रमोद कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय देशराज गर्ग निवासी ए 195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 53 वर्ष।**बरामद धनराशि**700000 रुपए नगद**वाहन**UK14FR5911(एक्सयूवी500)*FST टीम1-मजिस्ट्रेट श्री मनोज कुमार2-कांस्टेबल सुधांशु3-होमगार्ड राकेश सकलानीथाना राजपुर पुलिस टीम1-सुमेर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजपुर2-कांस्टेबल अमित भट्ट।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…