संपादकीय
चुनाव की बज गई डुगडुगी!
लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने चुनाव के लिए कमर कस ली है।चुनाव निष्पक्ष हों इसके लिए आयोग ने मीडिया से भी सहयोग की अपील की है। चुनाव की धूम मच गई है सभी दल इसकी तैयारी में जुट गए हैं तो वहीं चुनाव आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है।
सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है तथा मीडिया में पेड़ न्यूज पर भी निगाह रखी जायेगी।भाजपा ने जहां उत्तराखंड में अपने पांचों प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वहीं कांग्रेस तीन सीट पर ही अटकी हुई है।
जनता किसे चुनती है ये उसके विवेक पर निर्भर करता है। चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान भी जमकर चलाया है इसके तहत जगह जगह रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक भी किया गया है।देश में जनता का मूड क्या है और जनता किसके पक्ष में मतदान करेगी ये उस पर निर्भर करता है।
चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और चुनाव आयोग के आदेश का बिंदुवार पालन हो इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।लाइसेंसी हथियार जमा करने के आदेश जारी हो गए हैं।भारत की लोकसभा में जनता किस किस को इस बार चुनकर भेजती है ये जनता के विवेक पर निर्भर करेगा।
राजनीतिक दल धन बल का सहारा न ले सकें इसके लिए भी तीसरी आंख खुली रहेगी।शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पैनी नजर रहेगी और पचास हजार से ज्यादा लेकर जाने वाले हर व्यक्ति को हिसाब बताना होगा।चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी स्तर से नजर रखी जायेगी।चुनाव में सभी दल आयोग के आदेश का पालन करें इसके लिए भी टीम गठित की गई हैं।
















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…