Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

* लालकुआं पुलिस टीम * चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद की पहल! स्कूटी सहित 24 अदद पव्वे अंग्रेजी शराब 40 पाउच अवैध कच्ची शराब पकड़ी! तस्कर हुआ रफूचक्कर! पढ़ें गौरव जोशी की टीम ने कहां दबोचा…स्कूटी किसी की! माल किसी का बेचता कोई और है! ये भी जांच का विषय है…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 24 अदद पव्वे अंग्रेजी शराब व 40 पाउच कच्ची शराब के साथ स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने कहा गलत कुछ भी होने नहीं दिया जाएगा! इस अभियान के तहत पुलिस चौकी इंचार्ज गौरव जोशी की टीम अभियान चला रही है।

बताते चलें प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल मे लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में लागू आदर्श आचार सहिंता के दृष्टिगत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप...

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में अवैध शराब में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में तेज तर्रार चर्चित उपनिरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड द्वारा मय हमराह कर्मगण कानि0 गुरमेज सिंह, कानि0 अनिल शर्मा द्वारा दि0 18.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर हल्दुचोड़ गोला गेट तिराहे के पास दबिश दी तो लाल रंग की स्कूटी संख्या UK 04 AG 9814 में एक व्यक्ति शराब बेचते नजर आया जिसकी पहचान दीवान सिंह इंदिरा नगर बिन्दुखत्ता थाना लाल कुआं के रूप में की गई। जिसको पकड़ने का प्रयास किया तो दीवान सिंह द्वारा पुलिस पार्टी को देख लिया जो स्कूटी को छोड़कर रात्रि और काफी ट्रैकों खड़े होने का फायदा उठाकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें 👉  कुल सचिव से न मिलने देने पर भड़के छात्र नेता! पढ़ें क्या लगाया आरोप...

उक्त स्कूटी से 24 पव्वे मैकडॉल व्हिस्की अंग्रेजी शराब और 40 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए।

वाहन स्वामी का नाम कुशल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं के नाम पर दर्ज होना पाया गया। दीवान सिंह के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम व कुशल सिंह के विरुद्ध धारा 60/69बी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

दूसरी ओर जानकर लोग कहते हैं स्कूटी किसी की! माल किसी का और बेचता कोई और है ये भी जांच का विषय है।

Ad
Ad
Ad
Ad