Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

तस्करो पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की बड़ी खेप की बरामद

खबर शेयर करें -

*भारी मात्रा में अवैध देसी/अंग्रेजी शराब के साथ 03 अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में*

*अभियुक्तो के कब्जे से 03 लाख रु0 अनुमानित कीमत की 51 पेटी अवैध शराब (35 पेटी देसी, 16 पेटी अंग्रेजी) हुई बरामद*

*तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर की आल्टो कार को किया सीज*

*लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मादक/ नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने व उनकी बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है :- एसएसपी देहरादून*

*थाना रायवाला*

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 19-03-2024 को थाना रायवाला पर गठित टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि तीन पानी पुलिया के अण्डर पास निर्मल अस्पताल से जाने वाली पुरानी रोड रायवाला के पास से बिना नम्बर की आल्टो कार सलेटी कलर सहित 03 अभियुक्तगणो को 35 पेटी देशी शराब जाफरान व 16 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 51 पेटी अवैध शराब) को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0- 57/24 धारा 60/72 आब0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*पूछताछ का विवरण:-* अभियुक्तगणो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि उक्त शराब को वे लोग चोरी छिपे ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। शराब के इस धन्धे में एक और साथी रिंकू भी शामिल है, जो जे0जे0 ग्लास फैक्ट्री आई0डी0पी0एल0 ऋषिकेश का रहने वाला है। उसी के द्वारा उन्हें शराब की खेप को ऋषिकेश क्षेत्र में लाने तथा इसमें अच्छा मुनाफा मिलने की बात बतायी थी। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*1- जॉनी कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला जम्मू कालोनी कैम्प जिला यमुनानगर, हरियाणा उम्र 24 वर्ष2- बासुदेव प्रजापति पुत्र प्रीतम प्रजापति निवासी ग्राम चाँदपुर साताइंगरी तहसील धामपुर थाना चाँदपुर, जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष 3- नेपाल सिंह पुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गांव निजामपुर तहसील हल्दौर थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उम्र 35 वर्ष*बरामदगी विवरण:-*1- 35 पेटी देसी शराब जाफरान 2- 09 पेटी अंग्रेजी शराब मैक्डावल्स नं0 1 व्हस्किी 3- 03 पेटी अंग्रेजी शराब पव्रायल ग्रीन व्हस्किी 4- 04 पेटी अंग्रेजी शराब डबल ब्ल्यू व्हस्किी 05: आल्टो कार बिना नम्बर ( सलेटी कलर ) *(बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0 )**पुलिस टीम:* 01: श्री जितेन्द्र चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी थाना रायवाला 02: उ0नि0 विनय कुमार शर्मा 03: उ0नि0 कुशाल सिंह रावत 04: कां0980 गोनी पुरी, 05: का0 478 अनिरुद्ध, 06: का0 1442 जसवीर,

यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...
Ad
Ad
Ad
Ad