*मतदाता जागरूकता और मतदान का आह्वान* मतदाता जागरुकता हेतु रील प्रतियोगिता स्वीप नैनीताल द्वारा रील प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसकी थीम है ‘मतदाता जागरूकता और मतदान का आह्वान। इसमें भाग लेने के लिए रील प्रतियोगिता की थीम पर रील बनाकर स्वीप नैनीताल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर टैग करना है, आखिरी तारीख 26/03/2024 है। सर्वश्रेष्ठ रील्स को पहला, दूसरा, तीसरा पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वीप नैनीताल के जिला समन्वयक श्री सुरेश अधिकारी द्वारा बताए गया कि रील प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता के लिए एक प्रभावी माध्यम है जिससे यह संदेश घर-घर पहुंचेगा। इसके माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को समझाया जा सकता है और उन्हें सकारात्मक रूप से मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…