लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है,चुनाव आयोग ने इसके लिए कमर कस ली है। हर बूथ तक चुनाव आयोग ने पहुंचकर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है।उत्तराखंड में भी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना अपना गणित लगाने में जुट गए हैं।भाजपा ने सबसे पहले अपने पांचों प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।कांग्रेस ने भी ताल ठोक कर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।इसके अलावा कई जगह निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरकर सियासत का गणित बिगाड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी होने के बाद से ही हर बूथ तक टोह लेना शुरु कर दिया है।उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर नजर आती है तो कई जगह निर्दलीय भी धूम मचा रहे हैं।उत्तराखंड में पांच सीट हैं जो अब तक भाजपा के पास हैं।कांग्रेस ने संभावित उम्मीदवार किनारे करके कुछ नए चेहरे उतारे हैं जिससे कांग्रेस को नुकसान भी हो सकता है।संगठन जिसका मजबूत होगा और हर बूथ तक जिसकी पकड़ होगी उसे लाभ मिलने की संभावना नजर आती है।इस बार चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं जिससे धन, बल पर नकेल लग सकती है।चुनाव आयोग की सख्ती के चलते प्रत्याशी भी चौकन्ने हो गए हैं।चुनाव में जो जनता का दिल जीतेगा वह जीत दर्ज करेगा।आयोग ने मतदान केन्द्र पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए व्यापक तैयारी शुरु कर दी है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…