Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में *करते थे मजदूरी नियत हुई खराब तो कर डाली लाखों की चोरी* पुलिस भी कम नहीं मय माल एक दबोचा* एक फरार! पढ़ें कौन हैं चोर…

खबर शेयर करें -

देहरादून । डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा। घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार और चोरी गया लाखों का माल भी बरामद किया है।

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद। अभियुक्त घटनास्थल के पास चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य मे कर रहे थे मजदूरी ।

मौका देखकर बंद घर में किया हाथ साफ कोतवाली डोईवाला दिनांक 28/03/2024 को भरत सिंह रावत पुत्र स्व0श्री रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा, थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से 40000/- नगद, चैन, मंगलसूत्र व इन्वेटर मय बैटरी चोरी कर लिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर...

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0–108/24 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना डोईवाला में पुलिस टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्च स्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई तथा दिनांक 29/03/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी बरामद की गई।

अभियुक्त से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि नकरौदा क्षेत्र में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में वे सभी मजदूरी करते है, इस दौरान उनके द्वारा वादी के घर को चिन्हित करते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

अभियुक्तो से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

*नाम/पता अभियुक्तगण* 1- जावेद पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम बेरी जमा पोस्ट बलिया खेडी, थाना गागलेहडी, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 28 वर्ष (2) शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी ईक्कड, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र- 20 वर्ष *बरामदगी विवरण*

1- घटना में चोरी की गई ज्वेलरी *(अनुमानित कीमत 1,20,000/- रुपए)*2- नगदी – 4800/- ₹ *

पुलिस टीम

01- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट 02- अ0उ0नि0 अश्वनी कुमार03- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी04- हे0का0 दरबान नेगी05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी 06- कानि0 दिनेश रावत 07- कानि0 विकास रावत शामिल थे।

Ad
Ad
Ad
Ad