
हल्द्वानी। आज जनपद की छ विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों को तैनाती पत्र सौंपे गए। बताते चलें लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल जनपद के 1010 पोलिंग बूथों हेतु मतदान/पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना हिमांशु जोशी ने बताया कि जनपद के 6 विधानसभाओं के कुल 1010 पोलिंग बूथों हेतु मतदान/पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की नियुक्त कर ड्यूटी पत्र वितरित किये गये।
उन्होंने कहा कि लालकुआं विधान सभा के 142 पोलिंग बूथ,भीमताल के 157, नैनीताल के 165, हल्द्वानी के 183,कालाढूगी के 217 एवं रामनगर विधान सभा के 146 पोलिंग बूथों में तैनात मतदान एव पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को एमबीपीजी कालेज निर्वाचन कार्यालय से ड्यूटी पत्र दिये गये।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज *बिंदुखत्ता की जनता की ओर से सोनू पाण्डेय ने जताया विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का आभार; पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हलचल…
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…