नैनीताल
नैनीताल जिले के लाल कुआं और कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध खनन के शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी व उप जिलाधिकारी कालाढुंगी रेखा कोहली द्वारा ग्राम सेमलचौड़ व पत्तापनी में स्वीकृत समतलीकरण अनुज्ञा में अनियमितताओं का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ग्राम सेमलचौड़ में 03 व पत्ता पानी मे 02 अनुज्ञाधारक के कार्य बन्द पाए गया। हिम्मत सिंह पत्ता पानी का मौके पर कार्य बन्द पाया गया व अनुज्ञाधारक द्वारा कुल 135792 घन मीटर पर अवैध खनन किया गया है जिस पर 10 करोड़ 45 लाख 59हजार 840 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। साथ ही सुभाष चन्द्र ग्राम सेमलचौड़ का भी मौके पर कार्य बंद पाया गया व अनुज्ञधारक द्वारा कुल 174400 घन मीटर पर अवैध खनन किया गया है जिस पर 13 करोड़ 42 लाख 88 हजार 4400 रुपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। पूरे मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वन विभाग को कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना