Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में तैनात सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशन में दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं! पढ़ें नोडल अधिकारी ने क्या कहा…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कराने हेतु जनपद की सभी विधान सभाओं की EVM Commisioning का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया जनपद में शत प्रतिशत कार्मिकांे एवं चुनाव कार्य में लगे वाहन चालकों के पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी (इलेक्शन डयूटी सर्टिफिकेट) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच...

उन्होंने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में तैनात सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशन में दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं।

नोडल अधिकारी मीडिया श्री मिश्रा ने बताया कि नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र हेतु बैलेट यूनिट 1311, कन्ट्रोल यूनिट 1311 तथा वीवीपैट 1380 का Commisioning का कार्य किया गया जिसमें से बैलेट यूनिट 1242, कन्ट्रोल यूनिट 1059 तथा 1275 वीवीपैट के Commisioning करने के पश्चात सही पाई गई तथा बैलेट यूनिट 17, कन्ट्रोल यूनिट 252 तथा वीवीपैट 61 खराब पाई गई जिन्हें Reject कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला...

उन्हांेने बताया कि गढवाल संसदीय क्षेत्र विधान सभा रामनगर हेतु बैलेट यूनिट 198, कन्ट्रोल यूनिट 198 तथा वीवीपैट 205 का Commisioning का कार्य किया गया जिसमें से बैलेट यूनिट 196, कन्ट्रोल यूनिट 166 तथा वीवीपैट 199 Commisioning के पश्चात सही पाई गई तथा बैलेट यूनिट 02, कन्ट्रोल यूनिट 32 तथा वीवीपैट 06 खराब पाई गई जिन्हें Reject कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad