
सुयालबाड़ी/नैनीताल। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल तथा समग्र शिक्षा नैनीताल के संयुक्त तत्वधान में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जीजीआईसी हल्द्वानी में किया गया। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक संतोष ने बताया कि, निबंध लेखन, चित्रकला एवं कविता के क्षेत्र में जनपद नैनीताल के विभिन्न विकासखंड से आए हुए 127 बालक बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के नारायण सिंह धर्मसतू ने बताया कि, प्रतिभागियों के द्वारा मुझे प्रेरणा स्कूल के लिए क्यों चयनित किया जाना चाहिए, भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण, विकसित भारत की थीम पर विभिन्न क्षेत्रों से 30 बालक एवं बालिकाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया तथा उनका साक्षात्कार के माध्यम से उनके विचारों को जानने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा के संतोष, रविंद्र तिवारी, हरीश बिष्ट, ईला पांडे, गौरीशंकर काण्डपाल ,सुनील कुमार, संदीप ममगई , अश्विनी कुमार आदि उपस्थित के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया ।


















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * आतंक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष की दरकार! पढ़ें क्या चाहती है जनता…
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…