लालकुआं न्यूज़- सुरुचि इंडेन गैस लालकुआं के उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन का केवाईसी सत्यापन करना अनिवार्य रूप से कराना होगा। इंडियन ऑयल के निर्देशों के क्रम में सुरुचि इंडियन गैस से जुड़े सभी उज्ज्वला व सामान्य कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं को केवाईसी सत्यापन करना होगा।
वही गैस एजेंसी के मैनेजर जीवन सिंह ने बताया कि केवाईसी करने के लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व गैस की किताब एजेंसी के कार्यालय में लानी होगी, ऐसा न करने पर गैस की डिलीवरी प्रभावित हो सकती है।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…