Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गांधी नगर में भीषण अग्नि कांड, चार पशु जले एक की मौत तीन नब्बे फीसदी जल गए, सी पी पी की फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, विधायक का स्विच ऑफ आने से लोगों में रोष! पढ़ें दूरगामी नयन की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। यहां देर रात गांधी नगर में एक आवासीय भवन में बिजली के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जो गौशाला तक पहुंच गई और चार पशु जल गए हैं जिसमें एक की मौत हो गई है और तीन पशु नब्बे फीसदी तक जल गए हैं।

जानकारी मिलते ही हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन की टीम मौके पर पहुंची तो पूरा गांव एकत्र था। मदन सिंह कार्की के परिजनों ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे करीब बिजली के मीटर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई तो परिजन घर से बाहर निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वह भवन से सटे गौशाला में पहुंच गईं जिसमे चार पशु थे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो प्यार गांव में हल्ला मच गया लोग पानी डालकर आग बुझाने लगे कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेकाबू हो गई।

इसके दौरान लोगों ने विधायक को फोन किया तो उनका स्विच ऑफ था। इसके बाद लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल को फोन किया तब दो फायर ब्रिगेड वाहनों से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो गया था।

आग से चार पशु नब्बे फीसदी जल गए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई है और तीन पशु जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पूरे गांव के लोग घटना स्थल पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती...

लोगों ने बताया घटना के बाद से अब तक शासन का कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा है। लोगों में इस बात को लेकर रोष देखा गया है कि विधायक का नंबर स्विच ऑफ था।

सी पी पी ने फायर ब्रिगेड न भेजी होती तो घटना और भी गंभीर रूप ले लेती जिससे जनहानि हो सकती थी। मदन सिंह कार्की के परिजनों के आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं। लोगों के अनुसार करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। आवसीय भवन को भी भारी नुकसान हुआ है।

Ad
Ad
Ad
Ad