Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

वनों की आग पर काबू पाने के लिए गांव गांव जागरूकता अभियान चलाया! पढ़ें कितनी ग्रामसभाओं में चला अभियान…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। वनाग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पंचायत एवं ग्रामीणों की हितभागिता को सुनिश्चित किये जाने के अभियान में आज दिनांक 7 मई, 2024 को पंचायत राज विभाग द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार ग्राम सभा स्तर पर चलाए जा रहे ग्राम सभा की बैठकों एवं जनजागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड धारी के गाम पंचायत परवड़ा व कोल, विकास खण्ड रामगढ़ के क्वारब, विकास खण्ड भीमताल के सड़ियाताल, पसौली, विकास खण्ड बेतालघाट के तल्ला वर्धा, नौघर, सोनली, तोराड, खैरनी, चन्द्रकोट, हल्सो, ढोलगांव, तल्लाकोट, थापल लीची, चोरसा व हरिनगर हरतौला कुल 17 ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सामुदायिक हितभागिता सुनिश्चित कराते हुए वनों एवं इससे लगे ग्रामों को वनाग्नि से बचाने हेतु ग्राम सभा स्तरीय कार्मिकों एवं अन्य कार्मिकों के सहयोग से ग्राम सभाओं की खुली बैठकें आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...

इन ग्राम सभाओं में ग्रामवासियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में रोस्टर का प्रचार-प्रसार कर खुली बैठकें आयोजित की गई। बैठकों में खुले व सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े को जलाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के प्रस्ताव आम सहमति से पारित कराए गए, साथ ही प्रस्ताव के विरूद्ध कार्य करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, पंचायत राज अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने सम्बन्ध में निर्णय भी पारित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती...

ग्रामों में उपस्थित ग्रामवासी विशेषकर महिलाओं द्वारा बैठकों में स्वप्रेरित होकर प्रतिभाग किया गया तथा वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को हर सम्भव मदद करने हेतु अपना सहयोग दिये जाने का संकल्प लिया गया।सतत् चलाये जा रहे कार्यक्रमों/ बैठकों में अबतक जनपद के 08 विकसखण्डों की 479 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 433 ग्रामसभाओं में आमसना की खुली बैठक आहूत की जा चुकी हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad