बिन्दुखत्ता /लालकुआं। आज यहां वर्षा सांस्कृतिक संस्था के बैनर तले स्थानीय सांस्कृतिक संस्था से जुड़े विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इसके तहत उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झोड़ा चांचरी सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष बिंदुखत्ता व करवट संस्था के अध्यक्ष जीवन जोशी, विशिष्ठ अतिथि रंगकर्मी प्रीतम सिंह जग्गी, आमंत्रित अतिथि रंगकर्मी जीवन पाण्डेय, दीपक जोशी सहित दर्जनों बालिका कलाकार और रंगकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। वर्षा वेल्फेयर संस्था इस तरह के कार्यक्रम सप्ताह भर जगह जगह आयोजित करेगी। इस अवसर पर रंगकर्मियों ने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कल्चर को न भूलें अपनी भाषा का बोलचाल में प्रचलन तेज करें जिससे आने वाले बच्चों में अपने पहाड़ से लगाव रहे।
स्थान स्थान पर जाकर राज्य की संस्कृति को फैलाने को लेकर भी आज चिंतन किया गया।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…