
हल्द्वानी । वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में सोमवार को दो स्थानों पर वनाग्नि की घटनायें हुई, वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया जनपद में अधिकांश वनाग्नि की घटनाओं को वनाग्नि की टीमों एवं प्रशासन के सहयोग से नियंत्रित किया गया।
डा0 भार्गव ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज में प्रातः 5ः30 बजे आग की सूचना मिली थी मौके पर वनाग्नि की टीम के सदस्यों द्वारा मोटर मार्ग से लगभग 6 किमी दूरी पर पैदल जाकर आग पर लगभग 8ः30 बजे नियंत्रण पाया।
इसके साथ ही तराई पूर्वी गौला रेंज बागजाला में दोपहर 2ः30 बजे वनाग्नि की सूचना मिली मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी गौला एवं वन क्षेत्राधिकारी गौला के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 2ः55 बजे वनाग्नि पर काबू पाया।
वन संरक्षक ने बताया कि वन प्रभाग रामनगर, वन प्रभाग हल्द्वानी एवं नैनीताल वन प्रभाग में वनाग्नि की कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।
उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…