Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता पहुंची इसरो से आई टीम, कर रही यह काम… देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। मिनी उत्तराखंड बिंदुखत्ता में आज इसरो के वैज्ञानिकों की एक टीम पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची है। इसरो की इस टीम द्वारा धरती के मिजाज को मापने भूकंप और नदियों के बहाव में रुकावट पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

टीम से आज संपादक जीवन जोशी से बातचीत हुई और पूरी जानकारी देते हुए टीम लीडर संदीप गुप्ता ने कहा कि धरती के अंदर क्या चल रहा है इसकी अपडेट ली जा रही है।

उन्होंने बताया नदियों के बहने की गति में ठहराव भी कारण है इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा इसरो द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत टीम हल्द्वानी सहित पूरे सर्किल में यह कार्य कर रही है। उन्होंने कहा धरती से जो रिपोर्ट मिलेगी उसे देहरादून जाकर इसरो की लेब में भेजा जाएगा।

Ad
Ad
Ad
Ad