Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

श्री लंका टापू पहुंची जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम! पढ़ें लोगों ने क्या उठाई समस्या…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता । जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम आज तटीय क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। टीम श्री लंका टापू जाकर लोगों की समस्या को भी देखेगी।

बरसात में श्री लंका टापू के लोगों का संपर्क देश दुनियां से कट जाता है इसलिए हर साल बरसात शुरू होने से पूर्व प्रशासन की टीम श्री लंका टापू जाकर लोगों से मिलती है और उनके लिए तीन महीने के लिए आवश्यक सेवा से जुड़ी सामग्री वितरित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में... (वीडियो)

कंट्रोल से तीन माह का राशन मिट्टी तेल दवा आदि भी इनको पहले ही दे दी जाती हैं। आज प्रशासन के अलावा सिंचाई विभाग और वन विभाग के कर्मचारी भी साथ में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज *बिंदुखत्ता की जनता की ओर से सोनू पाण्डेय ने जताया विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का आभार; पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हलचल...

लोगों ने टीम से बरसात शुरू होने से पूर्व तटीय क्षेत्रों में तत्काल ततबंध बनाए जाने की जोरदार मांग की है। लोगों का कहना है बरसात आने वाली है लेकिन अब तक तटीय भागों में तटबंध नहीं बने हैं।

लोगों को प्रशासन की टीम ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समय रहते समाधान किया जाएगा और सभी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत करवाया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad