
प्रतीक सिंह पीमोली निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखता लालकुआं अपनी मामी के यहां रहकर अपनी आजीविका कमाने को सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में कैजुअल कार्यरत है कुछ दिन पहले घर से बाजार जाते समय प्रतीक का भीषण एक्सीडेंट हो गया जिस दुर्घटना में उसे अत्यंत गंभीर चोटें आयीं।




राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से लोगों ने प्रतीक को हल्द्वानी स्थित सुशील तिवारी हॉस्पिटल पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया। लेकिन सर में गंभीर चोट होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने प्रतीक को तुरंत बरेली के हायर सेंटर राममूर्ति अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने बताया ऑपरेशन के लिए लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आएगा।इस खर्च को उठाने के लिए प्रतीक का परिवार असमर्थ है। प्रतीक के भविष्य को ध्यान में रखकर इस विपत्ति की घड़ी में जितना भी आपसे सहयोग हो सकता है प्रतीक पिमोली के लिए अवश्य करें

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…