
लालकुआं । प्रभागीय वनधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के आदेशानुसार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला व वन क्षेत्रधिकारी गौला के निर्देशानुसार क्रू स्टेशन लालकुआ के अंतर्गत लालकुआ गेट के समीप श्रमिको एवम स्थानीय निवासियों के साथ वनाग्नि सुरक्षा व रोकथाम की दृष्टि से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें गौला खनन कार्य मे लगे श्रमिकों, स्थानीय निवासियों को वन अग्नि से होने वाले दुष्प्रभाव व वनों को बचाने के लिए अपील की गई तथा वन अग्नि रोकथाम हेतु वन विभाग का सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया गया।
गोष्ठी में दीप चन्द्र आर्या वन दरोगा, मदन सिंह कार्की, वन दरोगा, शंकर दत्त पनेरू, वन दरोगा, भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी, नीरज रावत, वन बीट अधिकारी, के साथ ही गौला खनन से जुड़े श्रमिकों एवम स्थानीय निवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
संचालन नीरज रावत द्वारा किया गया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…