लोक सभा सामान्य़ निर्वाचन 2024 की नैनीताल विधानसभा की 5 सीटों की मतगणना मंगलवार को एमबीपीजी कालेज में कड़ी सुरक्षा के साथ शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। जिसमें विधानसभा 59 हल्द्वानी से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अखतर अली को कुल 521, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 45273,कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 44761,अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी अखिलेश कुमार को 343, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अमर सिंह सैनी को 127, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती को 129, उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी सिब सिंह को 74, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह 71, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी रमेश कुमार मैक्स 175, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी हितेश पाठक को 170 मत जबकि 839 नोटा में पड़े। हल्द्वानी विधानसभा में नोटा सहित कुल मत 92483 रहा।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद