
श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की कृति “खाकी में इंसान”में उल्लेखित मानवीय परिभाषा को सार्थक करते हुए एसएसपी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त पुलिस कांस्टेबल अमित शरण की सूझ बूझ तथा मानवता ने गर्भवती महिला की जान बचाई। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक गर्भवती महिला रेनू पत्नी भास्कर सिंह निवासी उधम सिंह नगर का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने से विपरीत परिस्थितियों में ऑपरेशन करना पड़ा ,ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गई। महिला का काफी खून बह गया और जान बचाने को अतिरिक्त रक्त चढ़ाना आवश्यक हो गया। इस आपातकालीन परिस्थिति में महिला के परिजनों द्वारा अन्यत्र माध्यमों से रक्त का प्रबंध किए जाने की भरसक कोशिश की गई। एसएसपी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त आरक्षी अमित शरण को इस संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलते ही कांस्टेबल द्वारा तत्काल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में जाकर उस गर्भवती स्त्री को रक्तदान किया गया। समय पर रक्त मिलने से महिला की जान बचाई जा सकी। नैनीताल पुलिस के इस मानवीय कार्य की स्त्री के परिवारजनों एवं डॉक्टरों द्वारा सराहना की गई एवं नैनीताल पुलिस को धन्यवाद कहा गया। इससे पूर्व भी अमित शरण द्वारा तीन बार रक्तदान किया जा चुका है।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…