नैनीताल 8 अक्टूबर ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
(पंचायत) वंदना ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद नैनीताल के समस्त विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों में निर्वाचनों हेतु मतदाताओं के रजिस्ट्रीकरण एवं निर्वाचक नामावलियां तैयार करने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं०) नियुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने नियुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2024 हेतु मतदाताओं के रजिस्ट्रीकरण कार्य एवं आयोग के उक्त पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…