
महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं रविद्र जडेजा ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है और हर किसी को हैरान कर दिया है शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस का ऐलान किया यह तब हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन शानदार नहीं गया है और टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को जारी किए गए बयान में इसकी जानकारी दी थी
सीएसके ने अपने बयान में कहा रविंद्र जडेजा ने अपने गेम पर फोकस करने के लिए एमएस धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने की अपील की है एम एस धोनी ने टीम के हित के लिए अपील स्वीकार कर ली है और खुद कप्तानी संभालने का फैसला ले लिया है चेन्नई सुपर किंग्स का आश्रम का रविवार यानी 1 मई को है सनराइज हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरेगी महेंद्र सिंह धोनी की टीम की कमान संभालेंगे















More Stories
नई दिल्ली:- तीसरा बच्चा करो, लड़की हुई तो 50 हजार लड़का हुआ तो मिलेगी गाय…. पढ़े पूरा मामला….
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि को 19वी किश्त,….इस वजह से आपको नही मिल सकती है किश्त….
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल : ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा अपना जमा पैसा घर बैठे वापस….