नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदेश सरकारें तेल में अत्यधिक टैक्स ले रही हैं जबकि भाजपा शासित राज्यों में टैक्स कम लिया जा रहा है, उन्होंने अत्यधिक टैक्स लेने को जनता के साथ अन्याय बताते कहा है की तेल की बड़ी कीमतों से खुदरा बाजार तक प्रभावित होते हैं इसलिए राज्य सरकारें टैक्स में तत्काल कटौती करें, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भाजपा सरकार जनता की लाठी है और वह जनता को अच्छी से अच्छी सरकार देने का प्रयास भी कर रही है, पीएम ने कहा कोरोना से भी सावधान रहने की जरूरत है, पीएम ने कहा भाजपा सरकार जनता की हर भावना का सम्मान करने को वचनबद्ध है, पीएम मुख्यमंत्रियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे/
















More Stories
नई दिल्ली:- तीसरा बच्चा करो, लड़की हुई तो 50 हजार लड़का हुआ तो मिलेगी गाय…. पढ़े पूरा मामला….
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि को 19वी किश्त,….इस वजह से आपको नही मिल सकती है किश्त….
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल : ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा अपना जमा पैसा घर बैठे वापस….