Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*डा. अस्मिता मिश्रा* को शिक्षित होने का मिल सकता है लाभ! पढ़ें क्या बोले पूर्व चेयरमैन *रामबाबू मिश्रा*…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। जिस व्यक्ति को रोकने के लिए भाजपा ने लालकुआं नगर पंचायत सीट को आरक्षित कर दिया आज उसी पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की पुत्रवधु ने सबकी नींद उड़ा दी है।

यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के पुत्र और किसान प्रकोष्ठ कांग्रेस मंडलीय महामंत्री कुमाऊं मण्डल हेमवती नंदन दुर्गापाल ने कही है।

उन्होंने कहा लालकुआं में जब कांग्रेस चेयरमैन रामबाबू मिश्रा रहे उनके कार्यकाल में जो विकास हुआ वह शहर के लिए नजीर बना और सबका समान रूप से काम किया गया जबकि लालकुआं को तोड़ने का लगातार प्रयास हुआ जिसे रामबाबू मिश्रा ने रुकवाने में जो मेहनत की उसका ही परिणाम है कि आज लालकुआं सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट...

हेमवती नन्दन दुर्गापाल कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा के लिए प्रचार में उतरे हैं।

इधर कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा है कि कमलेश यादव कांग्रेस के साथ हैं उन्होंने उनके भाजपा में शामिल होने का जोरदार खंडन किया है और कहा है कि हार के डर से जो सीट आरक्षित कर सकते हैं वह क्या नहीं कर सकते!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची...और देखें प्रेस नोट ...

इधर लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा की चर्चा भी होने लगी है कि एक शिक्षित महिला लालकुआं को नगर अध्यक्ष के रूप में मिलने की जा रही है! अस्मिता भी दम खम के साथ मैदान में उतर गई हैं उनके साथ उनकी सास कांग्रेस नेता उर्मिला मिश्रा भी लोगों से सीधे संपर्क कर लालकुआं के रुके विकास को पुनः तेज करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा को वोट दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad